Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -20-May-2022

समस्या यह नहीं है कि दाल महंगी है,

गिला यह है कि किसी की गलती नहीं।


पति पत्नी भले ही गाड़ी के दो पहिए हैं,

पर बिना दौलत अब ये गाड़ी चलती नहीं।


जवानी से बुढ़ापा आ गया हो इंसान का,

लेकिन परेशानियों की उम्र क्यूं ढलती नहीं।


बदलते वक्त के साथ सारे रिश्ते बदल गए,

लेकिन मां की ममता फिर भी बदलती नहीं।


यूं तो आग में सब जलकर खाक हो जाता है,

पर घर की दीवारें कभी आग में जलती नहीं।

   54
12 Comments

HENA NOOR AAIN

23-May-2022 03:10 PM

Wah

Reply

Seema Priyadarshini sahay

21-May-2022 03:47 PM

बेहतरीन रचना

Reply

Neelam josi

21-May-2022 03:10 PM

Very nice 👌

Reply